Advertisment

बीजेपी सांसद ने कहा- विपक्ष को चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
बीजेपी सांसद ने कहा- विपक्ष को चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए
Advertisment
बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) हरियाणा के विधानसभा चुनावों में इस बार भाजपा को टक्कर देने का दम किसी भी विपक्षी पार्टी में नहीं है। यह कहना है भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह का। उनका तो यहां तक कहना है कि अगर विपक्ष में दिमाग है तो उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए।
Advertisment
BJP MP 2 बीजेपी सांसद ने कहा- विपक्ष को चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए वहीं धर्मबीर का कहना है कि धारा 370 के हट जाने से देश और प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बन चुका है। ऐसे में विपक्ष को महज हारने के लिये चुनाव नहीं लड़ना चाहिये। धर्मबीर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने संविधान के साथ छेड़छाड़ किये बिना ही देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया है। यह भी पढ़ें : सीएम मनोहर लाल ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा धर्मबीर सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिये जरूरी है कि अगल 20 सालों तक नरेन्द्र मोदी की देश के प्रधानमंत्री और अमित शाह देश के गृह मंत्री बने रहे। धर्मबीर ने कहा कि धारा 370 के वे अनुछेद अब हट गये हैं जो जम्मू कश्मर को देश के बाकि हिस्सों से अलग बनाते थे। उन्होंने कहा कि अब देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लहर है।
Advertisment
यह भी पढ़ें : जानिए तंवर को लेकर पूछे गए सवाल पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल
-
haryana-politics haryana-latest-news ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi haryana-bjp bjp-mp-dharambir-singh
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment