Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

शिमला में बर्फबारी ने फिर रोकी रफ्तार, सड़कों को खोलने में जुटा प्रशासन

Written by  Arvind Kumar -- January 29th 2020 11:40 AM
शिमला में बर्फबारी ने फिर रोकी रफ्तार, सड़कों को खोलने में जुटा प्रशासन

शिमला में बर्फबारी ने फिर रोकी रफ्तार, सड़कों को खोलने में जुटा प्रशासन

शिमला। राजधानी शिमला एक बार फिर से बर्फबारी की चादर में लिपट गई है। पिछली बर्फबारी से ही अभी शिमला उभर नहीं पाया था कि ताजा बर्फबारी ने शिमला की रफ्तार फिर से रोक ली है। शिमला में आधा फुट तक बर्फबारी हुई है। जिसकी वजह से शिमला की अधिकांश सड़कें बंद हो गई हैं। ताजा बर्फबारी से 4 एनएच सहित 200 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। तापमान गिरने से ठंड और अधिक बढ़ गई है। [caption id="attachment_384328" align="aligncenter" width="700"]Over 200 roads including 4 NH closed due to Snowfall in Himachal शिमला में बर्फबारी ने फिर रोकी रफ्तार, सड़कों को खोलने में जुटा प्रशासन[/caption] शिमला का तापमान माइनस में चल रहा है। ऐसे में सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। [caption id="attachment_384331" align="aligncenter" width="700"]Over 200 roads including 4 NH closed due to Snowfall in Himachal शिमला में बर्फबारी ने फिर रोकी रफ्तार, सड़कों को खोलने में जुटा प्रशासन[/caption] कुफरी, नारकंडा व खड़ापत्थर में बर्फबारी से ऊपरी शिमला से संपर्क टूट गया है। सड़कों पर गाड़ियां स्किड कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़कों को बहाल करने में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें : 1 फरवरी से शुरू होगा सूरजकुंड शिल्प मेला, इस बार हिमाचल प्रदेश है ‘थीम स्टेट’

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...