Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

दिल्ली के सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स

Written by  Arvind Kumar -- April 24th 2021 04:54 PM -- Updated: April 24th 2021 04:58 PM
दिल्ली के सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स

दिल्ली के सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स

नई दिल्ली। दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स लगेंगे। दरअसल एक समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ये ऐलान किया। [caption id="attachment_492171" align="aligncenter" width="893"] दिल्ली के सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स[/caption] ये प्लांट्स AIIMS, सफदरजंग, आरएमएल जैसे अस्पतालों में लगेंगे। इन अस्पतालों में बनने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट में प्रति मिनट हजार लीटर ऑक्सीजन बनाने की क्षमता होगी। [caption id="attachment_492134" align="aligncenter" width="700"] मिशन ऑक्सीजन: Ketto पर फंडरेजिंग कैंपन को लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन[/caption] यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थाई रूप से निलंबित यह भी पढ़ें- चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन वहीं उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान तत्काल आईसीयू और ऑक्सीजन बेड्स को बढ़ाने निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आदेश दिया कि अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी उपाय तत्काल किए जाएं उल्लेखनीय है कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है। हालांकि अभी बाहर से दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है लेकिन अगर यह प्लांट्स लग जाते हैं तो दिल्ली में अपनी ऑक्सीजन तैयार होगी और उसे किसी अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।  


Top News view more...

Latest News view more...