Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

करतारपुर कॉरिडोर पर पाक का यू-टर्न, उद्घाटन के दिन भी श्रद्धालुओं से लेगा शुल्क

Written by  Ajeet Singh -- November 08th 2019 03:28 PM
करतारपुर कॉरिडोर पर पाक का यू-टर्न, उद्घाटन के दिन भी श्रद्धालुओं से लेगा शुल्क

करतारपुर कॉरिडोर पर पाक का यू-टर्न, उद्घाटन के दिन भी श्रद्धालुओं से लेगा शुल्क

चंडीगढ़। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर पाकिस्तान ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है, सूत्रों के अनुसार 9 नवंबर को भी पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरुद्वारा आने वाले भारतीय सिख श्रद्धालुओं से 20 डॉलर (लगभग 1425 रुपये) का शुल्क लेगा जबकि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करके कहा था कि वह नौ नवंबर को श्रद्धालुओं से शुल्क नहीं लेगा। पाक पीएम इमरान ने यह भी कहा था कि श्रद्धालुओं के लिए पहचान और पूर्व पंजीकरण के लिए किसी भी पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने अपने ही प्रधानमंत्री इमरान खान के फैसले को पलट दिया । पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के अनुसार अब सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर कॉरिडोर का प्रयोग करने के लिए भारतीय पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। [caption id="attachment_357706" align="alignnone" width="700"]ANI करतारपुर कॉरिडोर पर पाक का यू-टर्न, उद्घाटन के दिन भी श्रद्धालुओं से लेगा शुल्क[/caption] करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से पहले पाकिस्तान की ओर से लगातार विवादित संदेश आ रहे हैं. भारत ने गुरुवार को कहा था कि देश से जाने वाले तीर्थयात्रियों को सीमा पार करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक पहुंचने के लिए अपना पासपोर्ट लेकर जाना होगा। करतारपुर कॉरिडोर भारत के पंजाब स्थित डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित करतारपुर के दरबार साहिब से जोड़ेगा। यह गुरुद्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह भी पड़ें : डेराबस्सी में घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से माँ और 2 साल की बच्ची की मौत  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...