Advertisment

गिलानी के निधन पर इमरान खान ने झुकवाया पाकिस्‍तान का झंडा, जम्मू कश्मीर में अलर्ट

author-image
Arvind Kumar
New Update
गिलानी के निधन पर इमरान खान ने झुकवाया पाकिस्‍तान का झंडा, जम्मू कश्मीर में अलर्ट
Advertisment
श्रीनगर। कट्टरपंथी अलगाववादी तथा हुर्रियत (जी) के पूर्व प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर इमरान खान ने भारत पर निशाना साधा और गिलानी को 'पाकिस्‍तानी' बताते हुए देश के झंडे को आधा झुकाने का ऐलान किया। वहीं इमरान खान ने एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक का भी ऐलान किया है। publive-image
Advertisment
publive-image इमरान ने ट्वीट कर कहा, 'हम पाकिस्‍तान में उनके संघर्ष को सलाम करते हैं और उनके शब्‍दों को याद करते हैं- हम पाकिस्‍तानी हैं और पाकिस्‍तान हमारा है। पाकिस्‍तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का आधिकारिक शोक मनाएंगे।' यह भी पढ़ें-
Advertisment
हुड्डा नहीं, मुख्यमंत्री खट्टर कर रहे हैं किसानों को उकसाने का काम: दीपेन्द्र हुड्डा यह भी पढ़ें- कश्मीर से 60 युवाओं के लापता होने की खबर का पुलिस ने किया खंडन publive-imageइस बीच सैय्यद अली शाह गिलानी के निधन पर पूरी घाटी में अलर्ट कर दिया है। पुलिस तथा सुरक्षा बलों की संवेदनशील स्थानों पर तैनाती कर दी गई है। मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। साथ ही दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग से हुर्रियत नेता तथा जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के अध्यक्ष मुख्तार अहमद वाजा को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। publive-image publive-image गिलानी के निधन पर इमरान खान ने झुकवाया पाकिस्‍तान का झंडा, जम्मू कश्मीर में अलर्ट (AP Photo/Altaf Qadri) बता दें कि सैय्यद अली शाह गिलानी 2008 से लगातार हैदरपोरा स्थित आवास पर नजरबंद थे। 2014 के चुनावों का गिलानी ने बॉयकॉट किया था। उन्होंने अपने संदेश में कश्मीर की जनता को कहा था कि चुनावों में भाग ना ले। हालांकि कश्मीर की जनता ने चुनाव की जगह गिलानी का बॉयकॉट किया क्योंकि इसके उलट राज्य में 65 फीसदी मतदान हुआ था। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जून 2020 में उन्होंने हुर्रियत (जी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।-
jammu-kashmir imran-khan syed-ali-geelani-death pakistan-flag
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment