Advertisment

इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत

author-image
Arvind Kumar
New Update
इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत
Advertisment
नई दिल्ली। अक्सर अपनी उल जलूल हरकतों के लिए सुर्खियों में रहने वाले
Advertisment
पाकिस्तान की फिर से विश्व स्तर पर फजीहत हुई है। दरअसल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से इमरान खान सरकार से फ्रांस में पाकिस्तानी राजदूत को वापस बुलाने के लिए कहा लेकिन दिलचस्प बात ये है कि
Advertisment
पाकिस्तान का वर्तमान में फ्रांस में कोई राजदूत ही नहीं है। publive-image Pakistan Ambassador in France इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत इस घटना के बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में फजीहत हो रही है। जिस मुल्क के नुमाइंदों को यही पता नहीं है कि उनके देश के किस-किस देश में राजदूत हैं, सोचिए उस देश की क्या हालत होगी। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें Pakistan Ambassador in France इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान संसद में इस तरह के प्रस्ताव देने वाला और कोई नहीं बल्कि खुद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री को अपने मंत्रालय के बारे में कितना ज्ञान है। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या Pakistan Ambassador in France इस कारण से पाकिस्तान की विश्व स्तर पर हो रही फजीहत बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सैमुअल पैटी की हत्या के बाद एक बयान में इसे इस्लामिक आतंकवाद करार दिया था। कई इस्लामिक देशों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने पैगंबर का अपमान करने वाले शिक्षक सैमुअल पैटी को सम्मानित किए जाने की निंदा की। जिसके बाद मुस्लिम देशों में फ्रांस का विरोध तेज हो गया। -
pakistan-foreign-minister pakistani-government pakistans-national-assembly pakistan-ambassador-in-france shah-mahmood-qureshi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment