Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

पंचकूला के सरकारी अस्पताल की डॉ. पर गर्भपात के लिए 20 हजार मांगने का आरोप

Written by  Arvind Kumar -- February 23rd 2020 10:50 AM -- Updated: February 23rd 2020 10:56 AM
पंचकूला के सरकारी अस्पताल की डॉ. पर गर्भपात के लिए 20 हजार मांगने का आरोप

पंचकूला के सरकारी अस्पताल की डॉ. पर गर्भपात के लिए 20 हजार मांगने का आरोप

पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला के सरकारी अस्पताल की एक डॉक्टर पर गर्भपात के लिए 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की गायनी वार्ड की डॉ. पूनम भार्गव का गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करने संबंधी बातचीत का कथित वीडियो आया सामने है। वीडियो के आधार पर सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने जांच बैठा दी है।अस्पताल की ओर से डॉ. पूनम भार्गव की ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर के लॉकर सील कर दिए गए हैं। जिसने वीडियो बनाई है, विभाग ने उसे इनवेस्टीगेशन में शामिल कर कमेटी को लिखित शिकायत देने के लिए कहा है। Govt hospital doctor accused of demanding 20 thousand for abortion डॉक्टर, फोर्थ क्लास कर्मचारी और वीडियो बनाने वाले के बीच बातचीत के अंश डॉ. पूनम भार्गव- 4 महीने का है मेरे भाई, देखो ये 15 फरवरी का हैना, 16, 17... वीडियो बनाने वाला- जी-जी डॉ. पूनम- देखो 15 तो ऑलरेडी वीक, 6 हफ्ते ओर जोडदो तो 4 महीने का बच्चा है ये। वीडियो बनाने वाला-जी.. जी.. डॉ. पूनम- तो इसमें...पूरा.. बच्चा पूरा हो गया है ना। वीडियो बनाने वाला- जी-जी डॉ. पूनम- ये आपको पता है नौंच-नौंच कर तो निकलेगा नहीं। ये पूरा-पूरा जैसे डिलीवरी होती है उसी तरीके से होगा। वीडियो बनाने वाला- ठीक है जी डॉ. पूनम- इसीलिए मैं कह रही हूं, जैसा मैं आपको बता रही हूं, आप आ जाना। वीडियो बनाने वाला- खर्च कितना लगेगा? डॉ. पूनम भार्गव- देखो...अ...हम सिर्फ ट्वेंटी के आसपास लेते हैं। वीडियो बनाने वाला- 20 हजार रुपया डॉ. पूनम- (गर्दन हिलाते हुए) हां... वीडियो बनाने वाला- ये हॉस्पिटल में करना है या किधर जी? डॉ. पूनम- नहीं.. घर पर ही करूंगी, आपको जो अभी टैब्लेट दे रही हूं वो अभी खा लो। वीडियो बनाने वाला- ठीक है जी डॉ. पूनम- (फोर्थ क्लास की तरफ इशारा करते हुए) दूसरी टेबलेट जो ये मंगवा रही है वो मैं आपको बता दूंगी कैसे खानी है। डॉ. पूनम- (वीडियो बनाने वाले को) आपने हर हालत में मेरे घर 1 बजे पहुंचना है। वीडियो बनाने वाला-ठीक है... कल? डॉ. पूनम- कल वीडियो बनाने वाला- ठीक है जी... डॉ. पूनम- ताकि मैं चाहती हूं कि 4 बजे तक आपको फ्री कर दूं। वीडियो बनाने वाला- और खर्चा जो... फोर्थ क्लास बलजिंदर- मैम ऐसा करलो ना... एक कागज पर वो सामान लिख दो सारा डॉ. पूनम- नहीं-नहीं कोई सामान नहीं, हम दूसरे तरीके...

नोट- पीटीसी न्यूज इस वीडियो और वीडियो में हुई बातचीत की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। हम इस मामले में जांच के पक्षधर हैं। यह भी पढ़ें: संगठनात्मक चुनाव चुनाव: BJP ने की मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां, देखें लिस्ट ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...