
फरीदाबाद। हरियाणा का एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए अटाली गांव के पैरा कमांडो (Para Commando) नायक हवलदार संदीप (Sandeep) जिंदगी की जंग हार गए। संदीप सिंह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। मंगलवार को उन्होंने जम्मू के अस्पताल में अंतिम सांस ली। शहादत की जानकारी मिलते ही संदीप के घर और गांव में मातम पसर गया है।

घटना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा हमले में घायल फरीदाबाद के अटाली गांव के संदीप हमारे बीच अब नहीं रहे। उनकी शहादत को नमन। उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने आगे लिखा कि अपूर्णीय क्षति की इस घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ हैं।
पुलवामा हमले में घायल फरीदाबाद के अटाली गांव के संदीप हमारे बीच अब नहीं रहे। उनकी शहादत को नमन। उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
अपूर्णीय क्षति की इस घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ हैं।— Manohar Lal (@mlkhattar) February 19, 2019
वहीं मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में शहीद के परिवार को हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक मदद और आश्रित को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है।
पुलवामा आतंकी मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए रेवाड़ी के सपूत हरी सिंह राजपूत और अटाली के संदीप कालीरमन के बलिदान को नमन करता हूं। हरियाणा सरकार द्वारा शहीद के परिवार को आर्थिक मदद और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 19, 2019
यह भी पढे़ं : …तो क्या सेना लाहौर में मनाएगी इस बार की होली ?