Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Written by  Arvind Kumar -- February 24th 2020 03:48 PM -- Updated: February 24th 2020 04:08 PM
इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हिसार। (संदीप सैणी) संजीवनी अस्पताल में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान लापरवाही बरती जिसकी वजह से मरीज की मौत हुई है। आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की व आरोप लगाया कि सुबह डॉक्टर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई व परिजनों को शांत करवाया। वहीं, डाक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरतने के आरोपों को सिरे से खारीज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बवानी खेड़ा निवासी 45 वर्षीय रामचंद्र को पेट में दर्द होने की पर रविवार देर शाम को अस्पताल में भर्ती करवाया था। परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने सुबह तक मरीज को नहीं संभाला व कम्पाउंडर ही इलाज करते रहे। आखिर सुबह करीब तीन बजे मरीज के हालात बिगड़ने पर डॉक्टर को बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने आते ही कम्पाउंडरों व मरीज के परिजनों को डांटना शुरु कर दिया। इसके बाद मरीज को इमरजेंसी में ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। [caption id="attachment_391102" align="aligncenter" width="700"]Patient dies during treatment, family created ruckus in Hospital इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा[/caption] मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने इलाज में घोर लापरवाही बरती है जिसकी वजह से रामचंद्र की मौत हुई है। उन्होंने यहां तक आरोप लगाए हैं कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है व सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले में जांच कर रहे एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_391103" align="aligncenter" width="700"]Patient dies during treatment, family created ruckus in Hospital इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा[/caption] संजीवनी अस्पताल के डॉक्टर रजनीश सहगल ने कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई। सुबह करीब तीन बजे मरीज की तबीयत अधिक खराब होने पर मैंने स्वयं इलाज किया। कोई डॉक्टर नहीं चाहेगा कि उसके मरीज की मौत हो जाए। मरीज का बीपी बढ़ गया था व जिसकी वजह से उल्टियां आने पर उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब स्पष्ट हो जाएगा। यह मरीज नशे का आदी था और पहले भी अस्पताल में इलाज के लिए आया था। यह भी पढ़ें: इनेलो को झटका, जेजेपी में शामिल हुए ठाकुर उमेश भाटी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...