Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

नूह जिला मुख्यालय पर एनआरसी और CAA के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोग

Written by  Arvind Kumar -- December 18th 2019 01:09 PM -- Updated: December 18th 2019 01:11 PM
नूह जिला मुख्यालय पर एनआरसी और CAA के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोग

नूह जिला मुख्यालय पर एनआरसी और CAA के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोग

नूह। (ऐके बघेल) नागरिक संशोधन कानून के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर चल रहा है। हरियाणा के मेवात में भी इसे लेकर प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी थी। लेकिन भारी पुलिस बंदोबस्त के चलते प्रदर्शन को टाल दिया गया। मेवात विकास सभा द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दरी बिछाने का काम चल रहा था। जैसे ही इसकी भनकर मेवात पुलिस कप्तान संगीता कालिया को लगी तो उन्होंने प्रदर्शनकारियों को सरकारी संपत्ति से हटाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के दोनों गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। [caption id="attachment_370601" align="aligncenter" width="700"]Nuh Protest 2 नूह जिला मुख्यालय पर एनआरसी और CAA के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोग[/caption] इसके अलावा कांग्रेसी नेता व पूर्व परिवहन मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद के निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोग इकट्ठा हो गए। आफताब अहमद के निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने माइक सिस्टम लगाकर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुल मिलाकर आज होने वाले प्रदर्शन में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। हालांकि जिले भर से सीएबी तथा एनआरसी बिल के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में लगातार भारी भीड़ का पहुंचना जारी है। यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून का वो मतलब बिल्कुल भी नहीं जो निकाला जा रहा है…. ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...