Advertisment

मोदी की मजबूती के आगे नतमस्क फैनी, सोशल मीडिया के चटखारे...

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
मोदी की मजबूती के आगे नतमस्क फैनी, सोशल मीडिया के चटखारे...
Advertisment
डेस्क। ऊपर नजर आ रही इस तस्वीर को आपने सोशल मीडिया पर कई दिनों से घूमते देखा होगा...ये तस्वीर ओडिशा की बताई जा रहा है जहां फैनी तूफान का आतंक कुछ इस कदर मचा...कि मौजूदा दौर में मोदी के राज वाली बीजेपी से...बीजेपी साफ हो गई...मगर मोदी रह गए...और मोदीमय हुआ ये पोस्टर...अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...लेकिन इस तस्वीर पर सोशल मीडिया के चटखारे सुनाने औऱ पढ़ाने से पहले आपको कुछ रोचक इतिहास के बारे में बताते हैं... साल 1999 में भी ओडिशा में इसी तरह का एक तूफान आया था...उस तूफान का नाम था सुपर साइक्लोन...उस तूफान ने ओडिशा में भयंकर तबाही मचाई थी...इतनी तबाही कि उसमें सिर्फ ओडिशा में ही...करीब 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी...उस तूफान का जिक्र करने के साथ साथ एक और बात उसी साल...1999 में हुई थी...अप्रैल 1999 में ही अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार...अविश्वास प्रस्ताव के चलते...सिर्फ 1 वोट से गिर गई थी...
Advertisment
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का पीएम पर पलटवार, बोले- ‘वीडियो गेम’ बयान से सेना का अपमान कर रहे मोदी इन दोनों घटनाओं का जिक्र यहां इसलिये...क्योंकि ऊपर नजर आ रही ये तस्वीर भी...ओडिशा की ही बताई जा रही है...जहां फैनी तूफान ने तबाही मचाई है...और इसी तबाही में एक बैनर ये भी...जिसमें पूरा बैनर फट गया और उड़ गया...लेकिन मोदी की तस्वीर बची रह गई...वैसे भी बीजेपी देशभर में...मोदी के नाम से ही चुनावी मैदान में उतरी है...2014 में जिस तरह से मोदी की आंधी पूरी कांग्रेस औऱ पूरे विपक्ष को ले उड़ी थी, उसी तरह इस बार भी मोदी के कंधों पर ही बीजेपी सवार है...और मोदी की मजबूती को सोशल मीडिया कुछ इस तरह बयान कर रहा है...मानो फैनी तूफान भी पूरी बीजेपी को उड़ा ले गया...लेकिन मोदी का फैनी तूफान भी कुछ नहीं बिगाड़ पाया... सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को लेकर...और भी कई तरह के तंज कसे जा रहे हैं...कुछ बीजेपी समर्थक इस पर मोदी की मजबूती को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं...जबकि मोदी विरोधी इस पर...सोशल मीडिया के जरिये खूब चटखारे भी ले रहे हैं...आइये आपको सोशल मीडिया पर इस फोटो के लेकर हो रही कमेंटबाजी सुनाते हैं... publive-image
Advertisment
publive-image publive-image यह भी पढ़ें : मायावती का पलटवार, कहा- फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे मोदी-
social-media pm-narendra-modi ptc-news loksabha-election-2019 fani-cyclone
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment