Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर, दवा कंपनियों ने रेमडेसिवीर की कीमतें घटाई

Written by  Arvind Kumar -- April 19th 2021 08:43 AM
कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर, दवा कंपनियों ने रेमडेसिवीर की कीमतें घटाई

कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर, दवा कंपनियों ने रेमडेसिवीर की कीमतें घटाई

नई दिल्ली। भारत में कोविड मामलों में हाल में काफी तेजी आई है। इसकी वजह से कोविड रोगियों के उपचार में प्रयुक्‍त इंजेक्‍शन मडेसिविर की मांग में अचानक बहुत तेजी आ गई है। इस बीच एक राहत की खबर है। प्रमुख दवा कंपनियों ने केंद्र के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिवीर टीके की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। [caption id="attachment_490232" align="aligncenter" width="700"]Remedisvir Black Marketing कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर, दवा कंपनियों ने रेमडेसिवीर की कीमतें घटाई[/caption] इसके बाद अब सभी को इन्जेक्शन 50 से 60 फीसदी सस्ते मूल्यों पर उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछले दिनों भारत सरकार ने इंजेक्‍शन रेमडेसिविर तथा रेमडेसिविर एक्टिव फार्मास्‍युटिकल इंग्रेडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही इसका उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया था। यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम [caption id="attachment_490233" align="aligncenter" width="700"]Remedisvir Black Marketing कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर, दवा कंपनियों ने रेमडेसिवीर की कीमतें घटाई[/caption] उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। [caption id="attachment_490234" align="aligncenter" width="700"]Remedisvir Black Marketing कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर, दवा कंपनियों ने रेमडेसिवीर की कीमतें घटाई[/caption] इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो गया है।


Top News view more...

Latest News view more...