Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

संसद सत्र से पहले पीएम मोदी की विपक्ष को दो टूक, कहा: सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार

Written by  Vinod Kumar -- November 29th 2021 11:15 AM -- Updated: November 29th 2021 11:32 AM
संसद सत्र से पहले पीएम मोदी की विपक्ष को दो टूक, कहा: सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार

संसद सत्र से पहले पीएम मोदी की विपक्ष को दो टूक, कहा: सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार

नई दिल्ली: आज से संसद का शीतकालीन सत्र (parliament winter session) शुरू हो रहा है। सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi ) ने विपक्ष को साफ शब्दों में कहा कि सरकार हर सवाव का जवाब देने के लिए तैयार है। पीएम ने कहा कि संसद में सवाल होने चाहिए, लेकिन शांति भी रहनी चाहिए। पीएम ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि भविष्य में संसद को कैसा चलाया, किसने कितना अच्छा योगदान दिया इस तराजू पर तौला जाए न कि किसने कितना जोर लगाकर संसद सत्र को रोक दिया। संसद को चलाने का मानदंड ये होगा कि संसद में कितना सकारात्मक काम हुआ। सरकार हर विषय पर खुली चर्चा और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। आजादी के अमृत महोत्सव में हम ये भी चाहेंगे कि संसद में सवाल भी हो, शांति भी हो। हम चाहते हैं संसद में सरकार के खिलाफ, नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज प्रखर होनी चाहिए हो, लेकिन संसद, स्पीकर की गरिमा भी रहनी चाहिए। इन सबके विषय में हम वो आचरण करें जो आने वाले दिनों में युवा पीढ़ियों के काम आए। पीएम ने कहा कि संसद का ये सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने के लिए सामान्य नागरिक भी इस देश का कोई न कोई दायित्व निभाने का प्रयास कर रहा है। ये खबरें अपने आप में भारत के भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे जाएं और उसके लिए ये सत्र बहुत ही विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णय लेने वाला बने। पिछले सत्र के बाद कोरोना की एक विकट परिस्थिति में भी देश ने 100 करोड़ से अधिक डोज लगाए। अब हम 150 करोड़ की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। संसद के सभी साथियों को भी सतर्क रहने के लिए प्रार्थना करता हूं, क्योंकि आप सबका उत्तम स्वास्थ्य ऐसी संकट की घड़ी में हमारी प्राथमिकता है। देश के नागरिकों को इस कोरोना संकट में और अधिक तकलीफ न हो, इसलिए गरीब कल्याण योजना से अनाज मुफ्त देने की योजना चल रही है। अब इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है। मैं आशा करता हूं कि इस सत्र में देशहित के निर्णय हम तेजी से करें, मिलजुलकर करें, सामान्य मानवीय की आशा अपेक्षा को पूर्ण करने वाले निर्णय करें। बता दें कि आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार 26 बिल पेश करेगी।


Top News view more...

Latest News view more...