Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

ट्विटर फॉलोअर के मामले में टॉप-20 की लिस्ट में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय बने मोदी!

Written by  Arvind Kumar -- September 09th 2019 04:46 PM -- Updated: September 09th 2019 04:48 PM
ट्विटर फॉलोअर के मामले में टॉप-20 की लिस्ट में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय बने मोदी!

ट्विटर फॉलोअर के मामले में टॉप-20 की लिस्ट में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय बने मोदी!

नई दिल्ली। माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को उनके ट्विटर फॉलोअर की संख्या 5 करोड़ हो गई। विश्व के बड़े नेताओं में मोदी अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से करीब 1.4 करोड़ पीछे हैं। ट्रंप के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या छह करोड़ 41 लाख है। [caption id="attachment_338149" align="aligncenter" width="700"]PM Modi Twitter ट्विटर फॉलोअर के मामले में टॉप-20 की लिस्ट में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय बने मोदी[/caption] बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 10.8 करोड़ फॉलोअर के साथ पहले नंबर पर हैं। टॉप-20 की लिस्ट में पहुंचने वाले मोदी एकमात्र भारतीय नेता हैं! मोदी जनवरी 2009 में ट्विटर से जुड़े हैं। लेकिन उनके फॉलोअर 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद काफी संख्या में बढ़े हैं। [caption id="attachment_338148" align="aligncenter" width="700"]modi twitter 34 ट्विटर फॉलोअर के मामले में टॉप-20 की लिस्ट में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय बने मोदी[/caption] भारतीय नेताओं में पीएम मोदी के बाद 1 करोड़ 54 लाख फॉलोअर के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर है। इसके बाद तीसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह (1 करोड़ 52 लाख) वहीं चौथे नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (1 करोड़ 41 लाख) और पांचवें नंबर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (1 करोड़ 6 लाख) है। यह भी पढ़ें : 2030 तक 2.6 करोड़ हेक्टयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाएगा भारत : मोदी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...