Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

दिल्ली में दौड़ी ड्राइवर रहित मेट्रो रेल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Written by  Arvind Kumar -- December 28th 2020 11:47 AM
दिल्ली में दौड़ी ड्राइवर रहित मेट्रो रेल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

दिल्ली में दौड़ी ड्राइवर रहित मेट्रो रेल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ड्राइवर रहित मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभी मुझे बिना ड्राइवर के चलनी वाले मेट्रो रेल का उद्घाटन करने का अवसर मिला है। आज इस उपलब्धि के साथ ही हमारा देश दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जहां इस तरह की सुविधा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज चार बड़ी कंपनियां देश में ही मेट्रो कोच का निर्माण कर रही हैं। दर्जनों कंपनिया मेट्रो कंपोनेंट्स के निर्माण में जुटी हैं। इससे Make in India के साथ ही, आत्मनिर्भर भारत के अभियान को मदद मिल रही है। [caption id="attachment_461420" align="aligncenter" width="700"]Driverless Train Delhi दिल्ली में दौड़ी ड्राइवर रहित मेट्रो रेल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन[/caption] यह भी पढ़ें- कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता: राजनाथ सिंह उन्होंने कहा कि मेट्रो सर्विसेस के विस्तार के लिए, मेक इन इंडिया महत्वपूर्ण है। मेक इन इंडिया से लागत कम होती है, विदेशी मुद्रा बचती है, और देश में ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलता है। रोलिंग स्टॉक के मानकीकरण से हर कोच की लागत अब 12 करोड़ से घटकर 8 करोड़ पहुंच गयी है। यह भी पढ़ें- नए साल से पहले हिमाचल में बर्फबारी, किसानों-बागवानों के साथ-साथ सैलानियों के चेहरे खिले [caption id="attachment_461422" align="aligncenter" width="700"]Driverless Train Delhi दिल्ली में दौड़ी ड्राइवर रहित मेट्रो रेल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन[/caption] पीएम मोदी ने कहा कि हमने ध्यान दिया कि मेट्रो का विस्तार, ट्रांसपोर्ट के आधुनिक तौर-तरीकों का इस्तेमाल शहर के लोगों की जरुरतों और वहां की प्रोफेशनल लाइफस्टाइल के हिसाब से ही होना चाहिए। यही वजह है कि अलग अलग शहरो में अलग अलग तरह की मेट्रो रेल पर काम हो रहा है। [caption id="attachment_461419" align="aligncenter" width="700"]Driverless Train Delhi दिल्ली में दौड़ी ड्राइवर रहित मेट्रो रेल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन[/caption] उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मेट्रो पॉलिसी बनाई और उसे चौतरफा रणनीति के साथ लागू भी किया। हमने स्थानीय मांग के हिसाब से काम करने पर जोर दिया, हमने स्थानीय मानकों को बढ़ावा देने पर जोर दिया, हमने मेक इन इंडिया विस्तार पर जोर दिया, हमने आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग पर जोर दिया है।


Top News view more...

Latest News view more...