Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

"परीक्षा पे चर्चा 2020" : पीएम मोदी बोले, सिर्फ परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं

Written by  Arvind Kumar -- January 20th 2020 01:04 PM -- Updated: January 20th 2020 01:06 PM

"परीक्षा पे चर्चा 2020" : पीएम मोदी बोले, सिर्फ परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ "परीक्षा पे चर्चा 2020" पर बातचीत की। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें परीक्षा के तनाव को कम करने के भी टिप्स दिए। [caption id="attachment_381413" align="aligncenter" width="700"]PM MODI INTERACTS WITH STUDENTS, TEACHERS AND PARENTS AT “PARIKSHA PE CHARCHA 2020” "परीक्षा पे चर्चा 2020" : पीएम मोदी बोले, सिर्फ परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं[/caption] प्रधानमंत्री ने कहा कि Pariksha Pe Charcha कार्यक्रम मेरे दिल के बहुत करीब है, देश के हजारों युवा इस कार्यक्रम में जुड़ते हैं। साथ ही युवा पीढ़ी के मन में क्या है और वो क्या करना चाहते हैं हमें पता चलता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं हैं, यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है लेकिन इसे ही सबकुछ नहीं मानना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आप एक ही काम सुबह से शाम तक करते रहेंगे तो आप एक Robot बनकर रह जाएंगे, हमारा नौजवान उर्जा से भरा हुआ और साहस सामर्थ दिखाने वाला होना चाहिए। [caption id="attachment_381411" align="aligncenter" width="700"]PM MODI INTERACTS WITH STUDENTS, TEACHERS AND PARENTS AT “PARIKSHA PE CHARCHA 2020” "परीक्षा पे चर्चा 2020" : पीएम मोदी बोले, सिर्फ परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं[/caption] बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। इससे पहले स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का पहला संस्करण "परीक्षा पे चर्चा 1.0" का आयोजन 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में किया गया था। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ इस कार्यक्रम के दूसरे संस्करण "परीक्षा पे चर्चा 2.0" का आयोजन 29 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। यह भी पढ़ें : JP Nadda की भाजपा अध्यक्ष पद पर ताजपोशी आज, जानिए कैसे पहुंचे इस मुकाम तक

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...