Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने 'स्वर्ण‍िम विजय मशाल' की प्रज्ज्वलित

Written by  Arvind Kumar -- December 16th 2020 11:17 AM -- Updated: December 16th 2020 11:18 AM
भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने 'स्वर्ण‍िम विजय मशाल' की प्रज्ज्वलित

भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने 'स्वर्ण‍िम विजय मशाल' की प्रज्ज्वलित

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर 'स्वर्ण‍िम विजय मशाल' प्रज्ज्वलित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। [caption id="attachment_458194" align="aligncenter" width="700"]Vijay Diwas 2020 भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने 'स्वर्ण‍िम विजय मशाल' की प्रज्ज्वलित[/caption] प्रधानमंत्री ने युद्ध स्मारक की अमर जवान ज्योति से चार स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित की। इन मशालों को सेना के विशेष वाहनों में देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जाएगा। यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के दो बड़े फैसले, दुकानदारों और पेंशनरों को दी बड़ी राहत [caption id="attachment_458192" align="aligncenter" width="700"]Vijay Diwas 2020 भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने 'स्वर्ण‍िम विजय मशाल' की प्रज्ज्वलित[/caption] देश में इस जीत के उपलक्ष में आज से स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है। इस दौरान देशभर में साल तक विभिन्न जगहों पर विजय समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह भी पढ़ें- 60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम? [caption id="attachment_458191" align="aligncenter" width="700"]Vijay Diwas 2020 भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने 'स्वर्ण‍िम विजय मशाल' की प्रज्ज्वलित[/caption] गौरतलब है कि 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और पाकिस्तान के 90000 से भी अधिक सैनिकों को समर्पण करना पड़ा था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह किसी सेना का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था।


Top News view more...

Latest News view more...