Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

मां से मिले मोदी, खाना साथ में खाया, लौटते वक्त लिया आशीर्वाद

Written by  Arvind Kumar -- September 17th 2019 04:17 PM -- Updated: September 17th 2019 04:18 PM
मां से मिले मोदी, खाना साथ में खाया, लौटते वक्त लिया आशीर्वाद

मां से मिले मोदी, खाना साथ में खाया, लौटते वक्त लिया आशीर्वाद

गांधीनगर। अपने 69वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन से मिले और उनके साथ कुछ वक्त व्यतीत किया। प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन के साथ खाना खाया और कुछ देर के लिए बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी उनका आशीर्वाद लेकर वहां से लौट गए। [caption id="attachment_340773" align="aligncenter" width="700"]Modi 2 मां से मिले मोदी, खाना साथ में खाया, लौटते वक्त लिया आशीर्वाद[/caption] इससे पहले प्रधानमंत्री ने सरदार सरोवर डैम का मुआयना किया और केवडिया में एक रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान उन्होंने कहा कि आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उनकी इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति के प्रतीक है। मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। [caption id="attachment_340774" align="aligncenter" width="700"]Modi 5 मां से मिले मोदी, खाना साथ में खाया, लौटते वक्त लिया आशीर्वाद[/caption] प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा। इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में पूरे देश ने भुगता। सरदार साहेब की प्रेरणा से एक महत्वपूर्ण फैसला देश ने लिया, दशकों पुरानी समस्या के समाधान के लिए नए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया। यह भी पढ़ें : राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों ने पलटा पासा, मायावती बोलीं- कांग्रेस ने किया धोखा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...