Advertisment

बहराइच में रैली के दौरान पीएम ने किया रूस-यूक्रेन विवाद का जिक्र, कहा: इस समय भारत का ताकतवर होना जरूरी

author-image
Vinod Kumar
New Update
बहराइच में रैली के दौरान पीएम ने किया रूस-यूक्रेन विवाद का जिक्र, कहा: इस समय भारत का ताकतवर होना जरूरी
Advertisment
up assembly election2022: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यूक्रेन-रूस के बीच जारी विवाद पर अप्रत्यक्ष तौर पर कहा कि पूरी दुनिया में इस समय उथल-पुथल मची हुई और ऐसे में भारत को ताकतवर और मजबूत होना चाहिए। भारत का ताकतवर होना न सिर्फ भारत बल्कि पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा। इतने बड़े देश और राज्य की जिम्मेदारी भी मजबूत कंधों पर ही होनी चाहिए। टफ टाइम में टफ लीडर का होना भी जरूरी होता है। हमने तमाम संघर्षों से लोहा लेते हुए आजादी से लेकर यहां तक का सफर तय किया है। समृद्ध भारत के लिए यूपी का समृद्ध और विकसित होना उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में जीत का चौका लगाने जा रही है।
Advertisment
PM Modi mentions Russia Ukraine crisis during election rally in Bahraich पीएम मोदी ने बहराइच में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, यूपी आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, उसमें डबल इंजन की सरकार उतनी ही जरूरी है। मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का कामकाज उनके कारनामे बहुत करीब से देखे हैं। दुख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए घोर परिवारवादियों की सरकारें जनता के हित को ही स्वाहा कर देती है। 2017 से पहले बस्ती, बलरामपुर और बहराइच के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला है। अब योगी जी की सरकार पिछले 5 वर्षों से हर वो प्रयास कर रही है, जो आपके जीवन में सहूलियत ला सके और गरीब को सम्मान दे सके। PM Modi mentions Russia Ukraine crisis during election rally in Bahraich पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार संकट के समय कभी भी किसी का साथ नहीं छोड़ती, बल्कि गरीब परिवार का संबल बनकर खड़ी रहती है। गरीबों के लिए सरकार की इसी संवेदनशीलता को इस कोरोना के काल में भी देखा है और महसूस किया है। पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को करीब 2 साल से मुफ्त में राशन मिल रहा है और हमारे उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन पहुंचा है। गरीब आज भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है।” PM Modi mentions Russia Ukraine crisis during election rally in Bahraich पीएम मोदी ने कहा कि जीत का चौका लगने वाला है। उन्होंने कहा, “आप सब जो यहां इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं, उससे साफ है कि यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है। एक बार 2014, दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार 2022 जीत का चौका लगेगा।”-
bahraich election-rally hindi-news pm%e2%80%89modi up-assembly-election assembly-election2022 russia-ukraine-crisis up-assembly-election-2020
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment