Advertisment

CAB पर बोले पीएम मोदी, बिल का पारित होना असम की जनता के लिए चिंता की बात नहीं

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
CAB पर बोले पीएम मोदी, बिल का पारित होना असम की जनता के लिए चिंता की बात नहीं
Advertisment
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक(सीएबी) को संसद की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विधेयक के पारित होने के बाद असम की जनता के लिए चिंता की कोई बात नहीं है। असम में इसके विरोध में जारी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “ केंद्र सरकार और मैं असम के लोगों की राजनीतिक, भाषायी, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों को संवैधानिक रूप से संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं असम के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएबी के पारित होने के बाद उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है। ”
Advertisment
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई भी आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और सुंदर संस्कृति को नहीं छीन सकता। यह फलता-फूलता और बढ़ता रहेगा।” Bill (1) CAB पर बोले पीएम मोदी, बिल का पारित होना असम की जनता के लिए चिंता की बात नहीं उल्लेखनीय है कि राज्यसभा ने बुधवार को विपक्ष के विरोध के बावजूद सीएबी को अपनी मंजूरी दे दी। राज्यसभा के अनुमोदन के साथ विधेयक को अब संसद की मंजूरी मिल गयी है। अब इसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। यह भी पढ़ेंनागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, धनखड़ ने कही ये बात ---PTC NEWS----
parliament pm-narendra-modi ptc-news assam bill-passed citizenship-amendment-bill
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment