Advertisment

भारत में 1400 से बढ़कर 3000 हुई बाघों की संख्या, पीएम मोदी ने जारी की गणना से जुड़ी रिपोर्ट

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
भारत में 1400 से बढ़कर 3000 हुई बाघों की संख्या, पीएम मोदी ने जारी की गणना से जुड़ी रिपोर्ट
Advertisment
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बाघ दिवस के अवसर पर देश भर में बाघों को लेकर कराई गई गणना से जुड़ी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में टाइगरों की संख्या 1400 से बढ़कर 3000 तक पहुंच गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत करीब 3 हजार टाइगर के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सुरक्षित हेबिटेट में से एक है।
Advertisment
PM Modi 2 भारत में 1400 से बढ़कर 3000 हुई बाघों की संख्या, पीएम ने जारी की गणना से जुड़ी रिपोर्ट प्रधानमंत्री ने कहा 'मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके। केवल टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा। Tiger Conservation से जुड़े जो प्रयास हैं उनका और विस्तार होना चाहिए, उनकी गति और तेज की जानी चाहिए।' यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में मनोहर सरकार को दी शाबाशी, इस योजना को सराहा प्रधानमंत्री ने कहा कि नौ साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग में यह निर्णय लिया गया था कि बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य 2022 होगा, हमने भारत में 4 साल पहले यह लक्ष्य पूरा कर लिया। —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल
-
pm-narendra-modi international-tiger-day tiger-estimation-report tiger-population
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment