Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर आज पीएम मोदी करेंगे बैठक, कोरोना की स्थिति पर करेंगे चर्चा

Written by  Vinod Kumar -- January 09th 2022 11:34 AM -- Updated: January 09th 2022 11:35 AM
कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर आज पीएम मोदी करेंगे बैठक, कोरोना की स्थिति पर करेंगे चर्चा

कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर आज पीएम मोदी करेंगे बैठक, कोरोना की स्थिति पर करेंगे चर्चा

Corona virus update: कोरोना वायरस (Corona virus) की रफ्तार भारत में एकबार फिर बेकाबू हो रही है। इसके साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर भारत में दस्तक दे चुकी है। अब पिछले कई दिनों से 1 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। देश पर कोरोना के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 4.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) भी शामिल होंगे। PM Modi Chief Ministers Corona covid, पीएम मोदी, मुख्यमंत्री, कोरोना, कोविड सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना के ताजा हालात की मंत्रियों और अधिकारियों से जानकारी लेंगे। साथ ही कोरोना टीकाकरण पर भी चर्चा करेंगे। इस बैठक में अमित शाह और मनसुख मांडविया के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। देश में कोरोना की ताजा स्थिति स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को देशभर में 1 लाख 59 हजार 632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40,863 लोग ठीक हुए और 327 मौतें हुई हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है। अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। PM Modi Chief Ministers Corona covid, पीएम मोदी, मुख्यमंत्री, कोरोना, कोविड देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 राज्यों में ओमिक्रॉन के 3,623 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र इस ल‍िस्‍ट में सबसे आगे है, जहां ओमिक्रॉन के 1009 केस पाए गए हैं। महाराष्‍ट्र इसी के साथ पहला ऐसा राज्‍य बन गया है, जहां एक हजार से ज्‍यादा ओमिक्रॉन केस पाए गए हैं। महाराष्‍ट्र के बाद देश की राजधानी द‍िल्‍ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्‍यादा 513 केस पाए गए हैं। Prime Minister Narendra Modi on Saturday chaired the 6th meeting of Governing Council of NITI Aayog via video conferencing.


Top News view more...

Latest News view more...