Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

1 अक्तूबर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में होगा 'क्रांति' का दिन, पीएम मोदी करेंगे 5जी सेवाओं की शुरूआत

Written by  Vinod Kumar -- September 30th 2022 04:29 PM -- Updated: September 30th 2022 06:09 PM
1 अक्तूबर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में होगा 'क्रांति' का दिन, पीएम मोदी करेंगे 5जी सेवाओं की शुरूआत

1 अक्तूबर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में होगा 'क्रांति' का दिन, पीएम मोदी करेंगे 5जी सेवाओं की शुरूआत

दिल्ली के प्रगति मैदान से कल पीएम मोदी 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे। एक अक्तूबर से भारत में 4 दिवसीय एशिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम शुरू हो रही है। इसी कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम 5जी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि 5जी तकनीक भारत के लिए फायदेमंद साबित होगी। मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक औद्योगिक संस्था के मुताबिक 2023 और 2040 के बीच 5जी सेवा से भारतीय अर्थव्यवस्था को 36.4 ट्रिलियन रुपये या 455 अरब डॉलर का फायदा होने की उम्मीद है।

5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना फास्ट होगी। इसमें बड़े से बड़े वीडियो भी कुछ ही सेकेंड्स में डाउनलोड हो जाएंगे। 5जी सेवा शुरू होने से लोगों का समय बचेगा। एप्लीकेशन को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। कोई भी ट्रांजेक्शन से लेकर फाइल को डाउनलोड या अपलोड करने में भी ना के बराबर समय लगेगा। 5G टेक्नोलॉजी के मदद से बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। पीए मोदी हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के अवसर पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे। प्रधानमंत्री को सुरंग के अंदर 5जी नेटवर्क का प्रदर्शन दिखाया जाएगा। सुरंग के अंदर 5जी सेटअप में दूरसंचार उपकरण, ऑप्टिकल फाइबर केबल, कैमरा शामिल हैं।

Top News view more...

Latest News view more...