Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

पीएम मोदी की संतों से अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ

Written by  Arvind Kumar -- April 17th 2021 04:22 PM
पीएम मोदी की संतों से अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ

पीएम मोदी की संतों से अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संतों से अपील की है कि अब हरिद्वार कुंभ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, "आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।" [caption id="attachment_489984" align="aligncenter" width="700"]Haridwar Kumbh Update पीएम मोदी की संतों से अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ[/caption] उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। " यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम [caption id="attachment_489985" align="aligncenter" width="700"]Haridwar Kumbh Update पीएम मोदी की संतों से अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ[/caption] पीएम मोदी से बातचीत के बाद जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं नियमों का निर्वहन करें। [caption id="attachment_489983" align="aligncenter" width="700"]Haridwar Kumbh Update पीएम मोदी की संतों से अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ[/caption] उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ के चलते काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ के चलते कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं पिछले दिनों कई संत भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...