Advertisment

एमपी में बोले मोदी, कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर वोट लिया और फिर मुकर गए

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
एमपी में बोले मोदी, कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर वोट लिया और फिर मुकर गए
Advertisment
भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही झूठ-प्रपंच और धोखा है। यहां मध्य प्रदेश में तो इन्होंने हद ही कर दी। कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वोट ले लिया और फिर मुकर गए।
Advertisment
Modi MP प्रधानमंत्री की जनसभा में मौजूद लोग वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कहीं पर हमने न दो पीएम देखे हैं और राज्य में न दो सीएम देखे हैं। पहली बार मध्य प्रदेश में ढाई सीएम की सरकार है। उन्होंने कहा कि धन मोह और पुत्र मोह में फंसे मध्य प्रदेश के नेताओं को सागर झील के लाखा बंजारा जी के त्याग से जरूर सीखना चाहिए। यह भी पढ़ें : सोनीपत में गरजे शाह, विरोधियों को घेरा तो खट्टर की तारीफ के बांधे पुल प्रधानमंत्री ने कहा कि यही कांग्रेस का कुशासन है जिसने दुनिया में भारत को बदनाम करने का काम किया था। पाकिस्तान भी भारत की इस कमजोरी को समझ गया था, यही कारण है कि पाकिस्तान के आतंकी भारत में आकर बम धमाके करते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली मजबूत NDA सरकार राष्ट्र रक्षा के लिए एक पुख्ता रणनीति के साथ मैदान में है। आतंक के आकाओं को अब स्पष्ट हो गया है कि नया हिन्दुस्तान अब घर में घुसकर मारता है। यह भी पढ़ें अपने ऊपर हुए हमले के बाद बोले केजरीवाल- मेरी जान देश के लिए चली जाए, कोई बात नहीं-
pm-narendra-modi ptc-news nda-govt congress-govt loksabha-election-2019 tax-waiver
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment