Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

आगरा मेट्रो परियोजना: कल पीएम करेंगे निर्माण कार्य का उद्घाटन, लाखों की आबादी को होगा फायदा

Written by  Arvind Kumar -- December 06th 2020 10:32 AM
आगरा मेट्रो परियोजना: कल पीएम करेंगे निर्माण कार्य का उद्घाटन, लाखों की आबादी को होगा फायदा

आगरा मेट्रो परियोजना: कल पीएम करेंगे निर्माण कार्य का उद्घाटन, लाखों की आबादी को होगा फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 7 दिसंबर, 2020 को सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे। आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। [caption id="attachment_455367" align="aligncenter" width="700"]Agra Metro Project आगरा मेट्रो परियोजना: कल पीएम करेंगे निर्माण कार्य का उद्घाटन, लाखों की आबादी को होगा फायदा[/caption] यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज आगरा मेट्रो परियोजना के बारे में आगरा मेट्रो परियोजना में 2 गलियारे शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 29.4 किलोमीटर है। ये गलियारे ताजमहल, आगरा का किला, सिकंदरा जैसे प्रमुख पर्यटक केन्द्रों को रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों से जोड़ते हैं। इस परियोजना से आगरा शहर की 26 लाख आबादी को लाभ होगा और हर साल आगरा आने वाले 60 लाख से अधिक पर्यटकों की जरूरतें भी पूरी होंगी। [caption id="attachment_455366" align="aligncenter" width="700"]Agra Metro Project आगरा मेट्रो परियोजना: कल पीएम करेंगे निर्माण कार्य का उद्घाटन, लाखों की आबादी को होगा फायदा[/caption] यह परियोजना ऐतिहासिक शहर आगरा को पर्यावरण के अनुकूल एक मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रदान करेगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये होगी और यह 5 वर्षों में पूरी होगी। यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला [caption id="attachment_455364" align="aligncenter" width="700"]Agra Metro Project आगरा मेट्रो परियोजना: कल पीएम करेंगे निर्माण कार्य का उद्घाटन, लाखों की आबादी को होगा फायदा[/caption] इससे पहले, 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री ने ‘सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया’ तक 23 किमी लंबे संपूर्ण उत्तर-दक्षिण गलियारे पर लखनऊ मेट्रो के व्यावसायिक संचालन शुरू करने के साथ-साथ आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया था।


Top News view more...

Latest News view more...