Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह दबोचा

Written by  Arvind Kumar -- November 02nd 2020 04:49 PM -- Updated: November 02nd 2020 04:51 PM
नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह दबोचा

नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह दबोचा

  • नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह दबोचा
  • रतिया इलाके के रहने वाले हैं पकड़े गए सभी 6 ठग
  • सिरसा निवासी व्यक्ति को नकली सोने का हार देकर बनाया था ठगी का शिकार
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद पुलिस ने नकली सोना देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी रतिया इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने सिरसा निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर सभी ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। जिन पर धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने 10 हजार की नकदी और कार बरामद कर ली है। यह भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान [caption id="attachment_445725" align="aligncenter" width="700"]Fake gold fraud नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह दबोचा[/caption] फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सिरसा निवासी सुरेंद्र सिंह उन्हें इस मामले में शिकायत दी थी, रतिया इलाके के गांव जल्लोपुर, हमजापुर और रताखेड़ा के कुछ लोगों ने उसे नकली सोना देकर उससे 10 हजार की नकदी ठग ली। यह भी पढ़ें: किसानों के हकों के लिए अनशन पर बैठे कुंडू को अकाली दल का समर्थन [caption id="attachment_445726" align="aligncenter" width="700"]Fake gold fraud नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह दबोचा[/caption] उक्त लोगों ने उन्हें बताया कि उन्हें जमीन की खुदाई के दौरान सोना मिला है। जिसे वह सस्ते रेट में बेच देंगे। उक्त आरोपियों ने उससे 10 हजार रूपये ले लिए और उसे नकली सोने का हार थमा दिया। इसके बाद अब उसने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। [caption id="attachment_445727" align="aligncenter" width="700"]Fake gold fraud नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह दबोचा[/caption] पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 10 हजार की नकदी बरामद कर ली। आरोपियों से कार भी बरामद की गई है।

Top News view more...

Latest News view more...