Advertisment

पंजाब को दहलाने की साजिश फिर नाकाम, पुलिस ने 2 किलो RDX किया बरामद

author-image
Vinod Kumar
New Update
पंजाब को दहलाने की साजिश फिर नाकाम, पुलिस ने 2 किलो RDX किया बरामद
Advertisment
गुरदासपुर: पंजाब में इन दिनों विधानसभा चुनाव हैं। इस लिहाज से सुरक्षा की नजर में पंजाब इन दिनों बेहद संवेदनशील राज्य बना हुआ है। पाकिस्तान यहां आए दिन अशांति फैलाने की फिराक में रहता है। शुक्रवार को पंजाब के दीनानगर से 2 किलो आरडीएक्स और ग्रेनेड बरामद किया है। ये पहला मौका नहीं है जब सीमावर्ती इलाकों में ग्रेनेड और आरडीएक्स मिला हो। हालिया दिनों में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इससे पहले भी बीएसएफ पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से आरडीएक्स, ग्रनेड, टिफिन बम बरामद कर चुकी है। publive-image पंजाब पुलिस ने इसी हफ्ते सोमवार को पंजाब के फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव से एक हथगोला बरामद किया था। यह गांव भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही अमृतसर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को अटारी के धनोआ कला गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब 5 किलो RDX बरामद किया था।  RDX मिलने के बाद मौके पर मौजूद बम स्क्वायड ने विस्फोटक को डिफ्यूज  अब दीनानगर विधानसभा क्षेत्र से करीब 2 किलो RDX और ग्रेनेड बरामद किया है और यह वही शहर है जहां पर पिछले दिन भी विस्फोटक सामग्री मिली थी। Punjab: 2 kg RDX recovered from Gurdaspur's Dinanagar पंजाब में चुनाव के समय में विस्फोटक सामग्री मिलने से साफ जाहिर है कि पाकिस्तान चुनाव के समय पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। अब सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां पहले ही आशंका जता चुकी हैं कि पाकिस्तान पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में अशांति फैला सकता है। publive-image    -
punjab-police gurdaspur punjab rdx
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment