Advertisment

फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति

author-image
Arvind Kumar
New Update
फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) दिल्ली की ओर कूच करने वाले किसानों को हाईवे स्थित फरीदाबाद के बड़खल चौक पर बैरीगेटिंग लगाकर पुलिस ने रोक दिया है। वहीं
Advertisment
किसान दिल्ली जाने के लिए अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं। उन्होंने साफ किया है कि यदि उन्हें जबरन रोका गया तो वह भी बैरीगेटिंग तोड़कर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे लेकिन हर सूरतेहाल में वह दिल्ली पहुंच कर रहेंगे। publive-image Farmer Protest News फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति फिलहाल पुलिस और
Advertisment
किसानों के अड़ियल रवैए के चलते टकराव की स्थिति बनी हुई है जिसको लेकर पुलिस अपने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रही है। Farmer Protest News फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति यह भी पढ़ें- अनिल विज को अब नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज यह भी पढ़ें- 
Advertisment
दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह का हुक्का पानी बंद, महापंचायत का फैसला publive-imageगौरतलब है कि 2 दिन पहले पलवल से किसानों का जत्था दिल्ली जाने के लिए पैदल मार्च करते हुए फरीदाबाद के सीकरी पहुंचा था जहां पुलिस ने बेरीगेटिंग करते हुए उन्हें रोका था। इस पर किसानों ने वहीं रात्रि विश्राम किया और अगले दिन पुलिस ने किसानों को जाने दे दिया जिस पर किसान पैदल चलते हुए कल रात फरीदाबाद के अजरोंडा चौक पहुंचे और रात्रि विश्राम किया लेकिन आज जैसे ही किसानों ने दिल्ली की ओर पैदल मार्च किया तो उन्हें हाईवे सेट बडकल चौक पर पुलिस ने रोक दिया। Farmer Protest News फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाले किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोका, बनी टकराव की स्थिति publive-imageपुलिस द्वारा रोके जाने से किसान नाराज हो गए और उन्होंने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली जाकर ही रहेंगे। इसके लिए चाहे उन्हें बैरीगेटिंग क्यों ना तोड़नी पड़े। किसानों ने बताया कि फिलहाल वे यहीं पर बैठ गए हैं और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं लेकिन यदि पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया तो वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और वह हर हाल में दिल्ली जाकर ही रहेंगे। -
farmer-protest-news haryana-news-in-hindi kisan-bills-2020 police-stopped-farmers
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment