Advertisment

बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम सम्मानित, मिला 10 लाख का इनाम और प्रशंसा पत्र

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम सम्मानित, मिला 10 लाख का इनाम और प्रशंसा पत्र
Advertisment
publive-imageचंडीगढ़। गुरुग्राम पुलिस की कैदियों की बस पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने वाली फरीदाबाद पुलिस की टीम को डीजीपी हरियाणा व सीपी फरीदाबाद ने 10 लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को डीजीपी मनोज यादव ने 5 लाख व पुलिस आयुक्त केके राव आयुक्त की तरफ से भी 5 लाख रुयये का इमाम (5+5 ) कुल ₹10 लाख का इनाम देने की घोषाणा की गई थी। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में जान जोखिम में डाल बदमाशों का पीछा कर गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 10 लाख का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Advertisment
Police team who caught miscreants received 10 lakh reward बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम सम्मानित, मिला 10 लाख का इनाम और प्रशंसा पत्र सम्मानित होने वालों में थाना प्रबंधक धोज इंस्पेक्टर कर्मवीर, सिकरोना चौकी प्रभारी एसआई सतपाल, एएसआई केशव, सतपाल, मोहम्मद यूनुस हरभोज, विजय, हवलदार, सुनील मुबारक खान, सिपाही रूपचंद, रोहतास, राकेश, कुलदीप, एसपीओ राजेश कुमार व विनोद कुमार और एमसीएफ कर्मचारी पहलवान वीरपाल निवासी, भनकपुर और राजेंद्र निवासी कबूलपुर, अजीत सिंह, निवासी पाली शामिल है। इन्हें इनाम व प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैदियों को छुड़ाने वाले 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैदी धन सिंह उर्फ काजू निवासी होठल को 1 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरे कैदी संदीप झठेडी की गिरफ्तारी के प्रयास क्राइम लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें: 
Advertisment
गर्भपात वाली चार गोली निगल गया झोलाछाप डॉक्टर, जानिए फिर क्या हुआ? ---PTC NEWS--- -
haryana-police haryana-police-team haryana-crime-branch-team haryana-latest-news haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi 10-lak-reward-to-policeman
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment