
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी अपने बेटे के झगड़े का बीच बचाव करने के लिए गया था लेकिन दुकानदारों ने उसको भी नहीं बख्शा और दुकानदारों ने मिलकर उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ का शिकार हुए पुलिसकर्मी की माने तो वह अपने बेटे के झगड़े का बीच-बचाव करने गया था लेकिन दुकानदारों ने उसकी पिटाई कर दी और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। वह चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं आरोपी दुकानदार की माने तो एक युवक उनकी दुकान पर आया और उसने उनसे सामान खरीदा जब पैसे मांगे तो उसने पुलिस का धौंस दिखाते हुए कहा कि वह पुलिस में है, पैसे नहीं देता। जिस पर उन्होंने कहा कि वह बिना पैसे दिए समान नहीं ले जाने देंगे। इस पर वह उन्हें धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद चार युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे जिनमें एक पुलिसकर्मी था जिसने वर्दी पहनी हुई थी। फिर आकर उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके सिर पर किसी चीज से वार कर दिया जिसके चलते वह घायल हो गया और उनके गल्ले में रखे कुछ पैसे निकाल लिए इसके बाद भीड़ ने उन्हें घेर लिया।

इस पूरे मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह से फोन पर हुई बातचीत के अनुसार इलाके के एसीपी ने आज दोनों पक्षों को बुलाया है ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके। फिलहाल दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दुकानदार ने भी अपनी शिकायत पुलिस को दे रखी है। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस जांच कर रही है। इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, दंपत्ति के दोनों बच्चे सुरक्षित
—PTC NEWS—