Advertisment

पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास

author-image
Arvind Kumar
New Update
पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास
Advertisment
पानीपत। गणतंत्र दिवस पर
Advertisment
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पानीपत में झंडा फहराएंगे। उनके कार्यक्रम में कोई खलल ना डाल सके इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। किसान आंदोलन के चलते कुछ संगठनों ने मुख्यमंत्री का विरोध करने की बात कही है। जिसको देखते हुए पुलिस लाईन पानीपत मे दंगा निरोधक टीम द्वारा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसमें भीड़ को नियंत्रित करना व दंगा निरोधक गतिविधियों पर काबू पाने के लिए अभ्यास कराया जा रहा है। publive-image
Advertisment
Riot Control Practice पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास पुलिस अधीक्षक पानीपत शंशाक कुमार सावन ने कहा कि 26 जनवरी के दिन अगर किसी भी असमाजिक तत्व ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा क्योंकि यह कोई राजिनैतिक प्रोग्राम नहीं है यह एक राष्ट्रीय पर्व है। publive-image Riot Control Practice पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास हालांकि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को बीजेपी नेताओं के ध्वजारोहण का कोई किसान विरोध नहीं करेंगे। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
सरकारी जमीन बेचने वालों का पर्दाफाश, 2 एकड़ जमीन कंपनी को बेचकर ठगे 2 करोड़ Riot Control Practice पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास यह भी पढ़ें- अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होगी होम डिलीवरी

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी देश का त्यौहार है। केवल गांवों में होने वाले कार्यक्रमों बहिष्कार करना है।

-
cm-manohar-lal 26-january-programme haryana-police panipat-police riot-control-practice
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment