Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लगेगा डबल जुर्माना

Written by  Arvind Kumar -- September 08th 2019 12:01 PM -- Updated: September 08th 2019 12:02 PM
नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लगेगा डबल जुर्माना

नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लगेगा डबल जुर्माना

नई दिल्ली। नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद जुर्माने की रकम बढ़ गई है। पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काट रही है और उनसे जुर्माना वसूल रही है। इस बीच यूपी पुलिस महानिदेशक ने पुलिसकर्मियों को भी इस नियम का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अगर पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनसे दोगुनी जुमार्ना राशि वसूली जाएगी। [caption id="attachment_337651" align="aligncenter" width="700"]police 1 (1) नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लगेगा डबल जुर्माना (File Photo)[/caption] दरअसल कई बार देखा जाता है कि जिन पुलिसकर्मियों पर नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी है, वो खुद नियमों का पालन नहीं करते। ऐसे में लोग उनकी फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिससे पुलिस की किरकिरी होती है। इस किरकिरी से बचने के लिए पुलिस महानिदेशक ने पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर डबल जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। यह भी पढ़ें : पंचकूला में देर रात पुलिस टीम पर हमला, पीसीआर गाड़ी से तोड़फोड़ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...