Advertisment

फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर

author-image
Arvind Kumar
New Update
फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर
Advertisment
  • फतेहाबाद में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
  • रात को एयर इंडेक्स पहुंचा 1209
  • सुबह भी एयर इंडेक्स 307 के आस पास
Advertisment
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण एयर इंडेक्स सुबह 4 बजे 1207 तक जा पहुंचा, वहीं दिन में भी
Advertisment
फतेहाबाद का एयर इंडेक्स 307 के करीब दर्ज किया गया। publive-image कृषि अधिकारियों का कहना है कि लगातार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी जा रही है और पुलिस मामले भी दर्ज कर रही है। यह भी पढ़ें- हरियाणा के इन गांवों में बिल्कुल भी नहीं जलेगी पराली
Advertisment
Fatehabad Air Quality Index फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर फतेहाबाद के कृषि अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि उनके द्वारा 48 किसानों के खिलाफ अब तक शिकायत दी गई है। वहीं हरसेक ने 111 स्थानों पर पराली जलने की सूचना दी है, उन जगहों को वेरीफाई किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- पराली जलाने पर 3 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज Fatehabad Air Quality Index फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर राजेश सिहाग ने बताया कि उनके द्वारा किसानों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है और फतेहाबाद में 90 गांव को रेड जोन घोषित किया गया है जहां पर पिछली बार पराली अधिक जलने की सूचना आई थी। Fatehabad Air Quality Index फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर उस रेड जोन में किसानों के लिए पराली जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन फतेहाबाद की आबोहवा लगातार पराली जलने के कारण खराब हो रही है, जिससे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। -
pollution-level fatehabad-air-quality-index haryana-stubble-burning pollution-increased-in-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment