Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर

Written by  Arvind Kumar -- October 15th 2020 02:00 PM
फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर

फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर

  • फतेहाबाद में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
  • रात को एयर इंडेक्स पहुंचा 1209
  • सुबह भी एयर इंडेक्स 307 के आस पास
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण एयर इंडेक्स सुबह 4 बजे 1207 तक जा पहुंचा, वहीं दिन में भी फतेहाबाद का एयर इंडेक्स 307 के करीब दर्ज किया गया। कृषि अधिकारियों का कहना है कि लगातार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी जा रही है और पुलिस मामले भी दर्ज कर रही है। यह भी पढ़ें- हरियाणा के इन गांवों में बिल्कुल भी नहीं जलेगी पराली [caption id="attachment_440359" align="aligncenter" width="700"]Fatehabad Air Quality Index फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर[/caption] फतेहाबाद के कृषि अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि उनके द्वारा 48 किसानों के खिलाफ अब तक शिकायत दी गई है। वहीं हरसेक ने 111 स्थानों पर पराली जलने की सूचना दी है, उन जगहों को वेरीफाई किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- पराली जलाने पर 3 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज [caption id="attachment_440360" align="aligncenter" width="700"]Fatehabad Air Quality Index फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर[/caption] राजेश सिहाग ने बताया कि उनके द्वारा किसानों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है और फतेहाबाद में 90 गांव को रेड जोन घोषित किया गया है जहां पर पिछली बार पराली अधिक जलने की सूचना आई थी। [caption id="attachment_440357" align="aligncenter" width="700"]Fatehabad Air Quality Index फतेहाबाद में पराली के धुएं के कारण दिल्ली से भी आगे पहुंचा प्रदूषण का स्तर[/caption] उस रेड जोन में किसानों के लिए पराली जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन फतेहाबाद की आबोहवा लगातार पराली जलने के कारण खराब हो रही है, जिससे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Top News view more...

Latest News view more...