Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ओपी चौटाला पर साथा निशाना, हुड्डा पर भी किया पलटवार

Written by  Arvind Kumar -- September 14th 2021 09:47 AM
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ओपी चौटाला पर साथा निशाना, हुड्डा पर भी किया पलटवार

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ओपी चौटाला पर साथा निशाना, हुड्डा पर भी किया पलटवार

सिरसा। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला पर निशाना साधा है। ओम प्रकाश चौटाला के ऐलनाबाद उप चुनाव के बाद सरकार में भगदड़ मचने के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति अपने आपको जिन्दा रखने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी सरकार के जल्द गिरने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पिछले एक साल से हरियाणा की भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू होने का दावा करते थे लेकिन एक साल बीतने के बावजूद हरियाणा की मनोहर सरकार स्थिर है। चौधरी रणजीत सिंह ने दावा किया है कि सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होने वाला है और सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। मंत्री अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। यह भी पढ़ें- 4 महीने से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें- सरकारी विभागों पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग का चला चाबुक मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगले 5 सालों के लिए अपनी सरकार बनाएगी। मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद सीट से भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ चुके पवन बेनीवाल के कांग्रेस ज्वाइन करने पर भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौर में नेताओं का इधर उधर पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला चलता रहता है लेकिन पवन बेनीवाल के कांग्रेस ज्वाइन करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


Top News view more...

Latest News view more...