Advertisment

कोरोना महामारी के बीच बड़ी लापरवाही, खुले में फेंकी पीपीई किट्स

author-image
Arvind Kumar
New Update
कोरोना महामारी के बीच बड़ी लापरवाही, खुले में फेंकी पीपीई किट्स
Advertisment
अंबाला। देश में कोरोना के मामले 2 लाख के पार जा पहुंचे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और सरकारें दिन रात कोरोना पर लगाम कसने की कवायद में जुटे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो जान बूझकर कोरोना को न्यौता देने का काम कर रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि हरियाणा के अंबाला में कोरोना काल में लापरवाही की सबसे बड़ी तस्वीरें सामने आई है।
Advertisment
publive-imageदरअसल अंबाला में अंबाला-हिसार हाइवे के नजदीक अनजान लोगों ने खुलेआम इस्तेमाल की हुई PPE किट्स फेंक दी है। स्थानीय लोगों की माने तो दो बाईक सवार युवक ये किट्स फेंककर मौके से भाग खड़े हुए। वहीँ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से जब मामले को लेकर बात की उन्होंने बताया कि ऐसा करना सरासर गलत है और ऐसा करने वालों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। publive-image PPE kits thrown open in middle of Corona Panedemicस्वास्थ्य विभाग कड़ी मेहनत कर कोरोना की रोकथाम के प्रयासों में जुटा है , लेकिन ऐसी लापरवाही घातक साबित हो सकती है। इस मामले को लेकर अंबाला के CMO से भी हमने बात की तो CMO ने बताया कि PPE किट को इस्तेमाल करने के बाद नष्ट करने का तरीका होता है लेकिन अगर ऐसे खुलेआम PPE फेंकी जा रही है तो ऐसा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। PPE kits thrown open in middle of Corona Panedemic---PTC NEWS----
ppe-kits-thrown-in-open corona-pandemic
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment