Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

तमाम पार्टियों के सियासी दांवपेंच के बीच प्रमोद सावंत बने गोवा के नए सीएम

Written by  Arvind Kumar -- March 19th 2019 09:48 AM -- Updated: March 19th 2019 11:54 AM
तमाम पार्टियों के सियासी दांवपेंच के बीच प्रमोद सावंत बने गोवा के नए सीएम

तमाम पार्टियों के सियासी दांवपेंच के बीच प्रमोद सावंत बने गोवा के नए सीएम

पणजी। तमाम पार्टियों के सियासी दांवपेंच के बीच प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। सावंत ने सोमवार देर रात दो बजे गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सावंत का शपथ ग्रहण रात 11 बजे होना था लेकिन सहयोगी दलों की खींचतान की वजह से यह टलता रहा। [caption id="attachment_271381" align="aligncenter" width="700"]CM Goa 46 साल के सावंत आरएसएस से आने वाले गोवा में बीजेपी के अकेले विधायक हैं।[/caption] 46 साल के सावंत आरएसएस से आने वाले गोवा में बीजेपी के अकेले विधायक हैं। इससे पहले वह पार्टी के प्रवक्ता और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ ही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

शपथ लेने के बाद सीएम प्रमोद सावंत ने इसे बड़ी जिम्‍मेदारी करार देते हुए कहा कि वह मनोहर पर्रिकर के सपनों को पूरा करते हुए गोवा के लोगों की सेवा करेंगे। अपनी बात कहते-कहते सावंत भावुक भी हो गए।
यह भी पढ़ेंगोवा के CM मनोहर पर्रिकर का निधन, जानिए वो खास बातें जिसके लिए याद किए जाएंगे पर्रिकर

Top News view more...

Latest News view more...