
पंचकूला। हरियाणा सरकार ने 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रावल को पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के पद पर नियुक्त किया है। वह मनोज यादव की जगह लेंगे।
इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए, एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से प्राप्त पैनल पर विचार के बाद प्रशांत कुमार अग्रवाल को दो साल की अवधि के लिए हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
पैनल में आईपीएस पीके अग्रवाल, रमेश चंद्र मिश्रा और मोहम्मद अकील के नाम शामिल थे। इससे पहले प्रदेश सरकार की तरफ से भेजे गए 5 नामों में से UPSC ने तीन नामों का एक पैनल बनाया था। इसमें पीके अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर था।