Advertisment

वर्तमान सरकार खामियां मिलने पर करती है जांच, पहले की सरकारों में नहीं होता था ऐसा: CM

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
वर्तमान सरकार खामियां मिलने पर करती है जांच, पहले की सरकारों में नहीं होता था ऐसा: CM
Advertisment
publive-imageचंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ऐसी पहली सरकार है जो खामियां मिलने पर उनकी जांच करवाती है, जबकि पहले की सरकारों में घोटालों व खामियों की भनक भी नहीं लगने दी जाती थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों व योजनाओं के बारे जानकारी देने के लिए यहां बुलाए गये एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा विधानसभा में पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो।
Advertisment
Present government conducts investigations on getting flaws says CM Manohar Lal वर्तमान सरकार खामियां मिलने पर करती है जांच, पहले की सरकारों में नहीं होता था ऐसा: CM उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने राइस मिलों में दो बार धान की फिजिकल वैरिफिकेशन करवाई है। खरीद सीजन के दौरान 64 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई थी। फिजिकल वैरिफिकेशन के दौरान 36,000 मीट्रिक टन धान कम मिला था। नियमों के अनुसार मिलर के पास एक प्रतिशत नमीं के रूप में कम रहने की अनुमति है। यह केवल आधा प्रतिशत ही बनता है। उन्होंने कहा कि जब तक भारतीय खाद्य निगम को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत धान से चावल निकालकर नहीं दिया जाता, तब तक सरकार का नियंत्रण रहता है। Present government conducts investigations on getting flaws says CM Manohar Lal वर्तमान सरकार खामियां मिलने पर करती है जांच, पहले की सरकारों में नहीं होता था ऐसा: CM

दिल्ली विधानसभा चुनावों के बारे पूछे गये एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं दिल्ली में चुनाव प्रचार में गये थे और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

Advertisment
यह भी पढ़ें: ईडी ने किया शाहीन बाग और PFI के बीच संबंधों का खुलासा! ---PTC NEWS--- -
cm-manohar-lal deputy-cm-dushyant-chautala haryana-govt haryana-latest-news haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi 100-days-of-haryana-govt
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment