Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

रेल यात्रा के दौरान खाने के लिए अब यात्रियों को करनी होगी जेब ढीली

Written by  Ajeet Singh -- November 15th 2019 05:40 PM
रेल यात्रा के दौरान खाने के लिए अब यात्रियों को करनी होगी जेब ढीली

रेल यात्रा के दौरान खाने के लिए अब यात्रियों को करनी होगी जेब ढीली

चंडीगढ़। भारतीय रेल में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। क्योंकि अब ट्रेनों में चाय और खाना आपकी यात्रा के बजट को बिगाड़ने वाला है। यानी ट्रेन में चाय और भोजन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। सर्कुलर के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। बता दें कि इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही किराये के साथ चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। सरकार के एक आदेश में यह जानकारी सामने आई है। [caption id="attachment_360177" align="alignnone" width="700"]Food In Train रेल यात्रा के दौरान खाने के लिए अब यात्रियों को करनी होगी जेब ढीली[/caption] नए मेन्यू और शुल्क 15 दिनों में अपडेट हो जाएंगे और चार महीने बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। नये आदेश के मुताबिक, वातनुकूलित प्रथम श्रेणी में मिलने वाली चाय की कीमत छह रुपये बढ़ा कर 35 रुपये, नाश्ते की कीमत सात रुपये बढ़ा कर 140 रुपये और दोपहर एवं रात्रि भोजन की कीमत 15 रुपये बढ़ा कर 245 रुपये की जाएगी। वहीं वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में चाय की कीमत पांच रुपये बढ़ा कर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत आठ रुपये बढ़ा कर 105 रुपये और दोपहर एव‍ं रात्रि भोजन 10 रुपये बढ़ा कर 185 रुपये किया जाएगा। आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है। यह भी पड़ें : झज्जर अनाज मंडी में बाजरे की खरीद नहीं होने से किसानों में रोष ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...