Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हॉस्टल की लड़कियों की प्राइवेसी खतरे में, रात को मंडरा रहे ड्रोन

Written by  Arvind Kumar -- August 24th 2019 03:43 PM -- Updated: August 24th 2019 03:44 PM
हॉस्टल की लड़कियों की प्राइवेसी खतरे में, रात को मंडरा रहे ड्रोन

हॉस्टल की लड़कियों की प्राइवेसी खतरे में, रात को मंडरा रहे ड्रोन

रोकतक। (जयदीप राठी) रोहतक के एमडीयू हॉस्टल की लड़कियों की प्राइवेसी खतरे में है। गर्ल्स हॉस्टल के ऊपर आए दिन ड्रोन कैमरे मंडराते हैं। पिछले करीब 20 दिनों से इस तरह का सिलसिला चल रहा है। शुक्रवार देर रात भी करीब 1 बजे होस्टल के ऊपर ड्रोन कैमरा देखा गया। जिसकी हॉस्टल की लड़कियों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाई। [caption id="attachment_332259" align="aligncenter" width="700"]drone हॉस्टल की लड़कियों की प्राइवेसी खतरे में, रात को मंडरा रहे ड्रोन[/caption] हॉस्टल की लड़कियों ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई बार वे अवगत करवा चुकी हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आरोप है कि एमडीयू प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि एमडीयू के गर्ल्स हॉस्टल में करीब 2500 लड़कियां रहती हैं। ऐसे में इन लड़कियों की प्राइवेसी खतरे में है। यह भी पढ़ेंएक ही शख्स करता रहा तीन अलग-अलग सरकारी नौकरियां, भंडाफोड़ हुआ तो हो गया फरार

पूरे मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बातचीत कर उनका पक्ष जानने के प्रयास भी किए लेकिन वीसी से लेकर रजिस्ट्रार और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर तक बातचीत करने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। कहने में दो राय नहीं कि लड़कियों की प्राइवेसी से जुड़े इस बेहद गंभीर मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन घोर लापरवाही बरत रहा है। कायदे से तो इस मामले में बिना वक्त गवाएं पुलिस प्रशासन की मदद लेकर पता लगाया जाना चाहिए था कि आखिर गर्ल्स हॉस्टल के आसपास मंडराने वाले इन ड्रोन कमरों का राज क्या है? —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...