Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

3 मई को निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल, परिवहन विभाग ने किया Strike वापस लेने का आग्रह

Written by  Arvind Kumar -- April 29th 2021 10:28 AM
3 मई को निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल, परिवहन विभाग ने किया Strike वापस लेने का आग्रह

3 मई को निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल, परिवहन विभाग ने किया Strike वापस लेने का आग्रह

शिमला। तीन मई से राजधानी शिमला सहित पूरे जिले में कोई भी निजी बस नहीं चलेगी। ये निर्णय हिमालयन निजी बस ऑपरेटर यूनियन लिया है। यूनियन के प्रधान वीरेंद्र कंवर ने डीसी के जरिए एक जयराम सरकार को मांगपत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि अगर उनकी बहुप्रतीक्षित टैक्स माफी एवं वर्किंग कैपिटल की मांग को नहीं माना गया तो तीन मई से जिला शिमला में कोई भी निजी बस नहीं चलेगी। इस बीच परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभाग ने निजी बस ऑपरेटरों के ज्ञापन पर विचार विमर्श किया है और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इस सम्बन्ध में चर्चा हुई है। [caption id="attachment_493411" align="aligncenter" width="700"] 3 मई को निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल, परिवहन विभाग ने किया Strike वापस लेने का आग्रह[/caption] उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों के क्रियाशील पूंजी एवं टैक्स माफी के प्रस्ताव हैं जिनपर सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है। इसे शीघ्र ही मंत्रिमण्डल की बैठक के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फ्री लगेगा कोरोना का टीका, उद्धव कैबिनेट का फैसला यह भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड से खरीदे जाएंगे 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उन्होंने सभी निजी बस ऑपरेटरों से प्रस्तावित हड़ताल को वापिस लेने का आग्रह किया है ताकि इस कोरोनाकाल में आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


Top News view more...

Latest News view more...