Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल, आज भी खोले स्कूल

Written by  Arvind Kumar -- April 22nd 2021 02:19 PM
सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल, आज भी खोले स्कूल

सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल, आज भी खोले स्कूल

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) एक तरफ जहां हरियाणा सरकार ने करोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आज से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं लेकिन इसके बावजूद सरेआम प्राइवेट स्कूल इस महामारी के दौर में बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाने पर तुले हैं और बकायदा स्कूल खोल कर बैठे हुए हैं! ताजा मामला एनआईटी फरीदाबाद स्थित फरीदाबाद के एनआईटी मैं स्थित अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है जहां बच्चे रोजाना की तरह स्कूल पहुंचे! फरीदाबाद में सरकार के आदेशों को धता बताते हुए सरेआम स्कूल खोला गया। बताया जाता है कि यह स्कूल वार्ड नंबर 6 से बीजेपी पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल का है जो खुद ही अपनी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और बच्चों की जिंदगी इस महामारी के दौर में दांव पर लगा रहे हैं। [caption id="attachment_491588" align="aligncenter" width="763"]Private schools सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल, आज भी खोले स्कूल[/caption] स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब वापस लौट रहे छात्रों से बात की गई तो उनका कहना था कि हमें कोई गर्मी की छुट्टियां नहीं है और अब स्कूल ने आदेश दिए हैं कि कल से स्कूल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा और उन्हें हिदायत दी गई है की कल से वह फॉर्मल ड्रेस में स्कूल आएंगे और स्कूल बैग की बजाए किताबें कापियां एक पॉलिथीन के लिफाफे में लेकर आएंगे। यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन एक्सपोर्ट को लेकर सरकार पर दोषारोपण कर फंसे विपक्षी यह भी पढ़ें- COVAXIN कोरोना के कई वैरिएंट पर प्रभावी हालांकि बच्चे छुट्टियां चाहते हैं लेकिन स्कूल हैं की सरकार के आदेश मानने को भी तैयार नहीं बल्कि भरी दोपहर में कल 2:00 बजे से स्कूल आने के आदेश छात्रों को दिए गए हैं। देखना होगा सरकार के आदेशों की पालना न करने वाले ऐसे निरंकुश स्कूलों के खिलाफ सरकार और शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है।


Top News view more...

Latest News view more...