Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा में 1100 चिन्हित स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

author-image
Arvind Kumar
New Update
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा में 1100 चिन्हित स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि आगामी 21 जून को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ राज्य में कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा और इस बार ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक जिला में 50 चिन्हित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा अर्थात राज्य में 1100 चिन्हित स्थानों पर यह कार्यक्रम प्रात: 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। Modi Yoga Day 2विज यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए संबंधित जिला उपायुक्त को नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत किया जाएगा ताकि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल करते हुए यह कार्यक्रम किया जा सके।
Advertisment
publive-image उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं को भी शामिल किया जाए ताकि योग दिवस का यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। आयुष मंत्री ने बैठक में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के चिन्हित 1100 स्थानों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षकों की व्यवस्था, योग से संबंधित सीडी मुहैया करवाना तथा प्रत्येक चिन्हित स्थान पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, योग करने वाले लोगों को टी-शर्ट, मैट उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके लिए रिफै्रसमेंट की भी व्यवस्था की जाए। INTERNATIONAL YOGA DAY CELEBRATED ACROSS THE COUNTRYयह भी पढ़ें– दिल्ली के लिए बहाल हुई हरियाणा रोडवेज की बस सेवा यह भी पढ़ें– 
Advertisment
अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश International Yoga Day | Yoga Volunteer Recruitment Haryanaविज ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इस योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक भी भाग लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि चिन्हित किए गए स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से पहले तीन दिनों यानि 18 से 20 जून के बीच योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। -
health-minister-anil-vij international-yoga-day-haryana yoga-day-corona-protocol anil-vij-on-yoga-day
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment