Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

मंदिर तोड़ने के विरोध में बुलाए गए बंद का हरियाणा में भी असर, कई जिलों में प्रदर्शन

Written by  Arvind Kumar -- August 13th 2019 01:39 PM
मंदिर तोड़ने के विरोध में बुलाए गए बंद का हरियाणा में भी असर, कई जिलों में प्रदर्शन

मंदिर तोड़ने के विरोध में बुलाए गए बंद का हरियाणा में भी असर, कई जिलों में प्रदर्शन

चंडीगढ़। दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर गिराए जाने के विरोध में बुलाए गए बंद का असर हरियाणा में भी देखने को मिला है। हरियाणा के कई जिलों में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन हुए। फतेहाबाद के रतिया शहर में प्रदर्शनकारियों ने बसें रोककर रोड जाम लगाया। [caption id="attachment_328695" align="aligncenter" width="700"]Protest 4 मंदिर तोड़ने के विरोध में बुलाए गए बंद का हरियाणा में भी असर, कई जिलों में प्रदर्शन[/caption] उधर पानीपत में प्रदर्शनकारियों ने लघुसचिवालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे प्रदर्शन किया। करनाल में सड़कों पर बड़ी संख्या में उतरे लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के चलते वाहनों की आवाजाही रुक गई है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। [caption id="attachment_328690" align="aligncenter" width="700"]Protest 1 मंदिर तोड़ने के विरोध में बुलाए गए बंद का हरियाणा में भी असर, कई जिलों में प्रदर्शन[/caption] सिरसा में भी गुरु रविदास मंदिर गिराए जाने का विरोध किया। सिरसा में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी शामिल हुए। यह भी पढ़ें : दिल्ली में मंदिर तोड़ने के विरोध में पंजाब बंद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी [caption id="attachment_328691" align="aligncenter" width="700"]Protest 2 मंदिर तोड़ने के विरोध में बुलाए गए बंद का हरियाणा में भी असर, कई जिलों में प्रदर्शन[/caption] प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट मांग की कि रविदास मंदिर का निर्माण करवाया जाए और भविष्य में इस तरह मंदिर गिराए जाने की कार्रवाई न हो, इसको लेकर सरकार गंभीरता से कदम उठाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई श्री गुरु रविदास महाराज का अपमान है और हम लोग श्री गुरु रविदास महाराज का अपमान बिल्कुल सहन नहीं करेंगे। [caption id="attachment_328693" align="aligncenter" width="700"]Protest 3 मंदिर तोड़ने के विरोध में बुलाए गए बंद का हरियाणा में भी असर, कई जिलों में प्रदर्शन[/caption] —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...