Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

Punjab Congress youth interactions turn out to be a failure

Written by  PTC News Desk -- February 08th 2016 10:40 AM -- Updated: February 08th 2016 12:00 PM

चुनाव को देखते युवाओं का समर्थन जुटाने में कांग्रेस हो रही फ़ैल, कैप्टन का युथ इंटरेक्शन समागम करवाने से पहले की गई युथ मिलनी में युवाओं की भारी कमी विधान सभा चुनाव के लिए इस बार जिस तरह युवाओं का समर्थन जुटाने में लगी उसी को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह युअों के साथ प्रोग्राम कर रहे हैं जिसमे समागम से पहले संगरूर में कांग्रेस ने युवाओं के साथ इंटरेक्शन समागम किया जिसमे युवाओं को भारी कमी को देखने को मिली. विधान सभा चुनाव में जिस तरह से युवा बहुमत को सफलता की अहम कड़ी मन जा रहा है उसको देखते हुए कांग्रेस भी दूसरे राजनितिक दलों की तरह युवा इंटरेक्शन समागम कर रही है जिसमे कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद आयोजन कर रहे हैं और संगरूर में भी अगले मार्च महीने अमरिंदर युवा इंटरेक्शन समागम कर सकते हैं जिसको लेकर पंजाब उपाध्यक्ष सुरिंदरपाल सिंह सिबिया ने संगरूर में युवा इंटरेक्शन समागम रखा लेकिन जिस तरह से युवाओं की बड़ी कमी देखि गई और बड़ी संख्या में खाली कुर्सियां देखि गई तो साथ ही प्रोग्राम में आम युवाओं के साथ जयदा तदार में कांग्रेस वर्कर शामिल हुए जिससे युवाओं के बीच कांग्रेस स्थान बनाने में कितनी सफल हो रही है उसका अंदाजा ऐसे परग्रामो से लगाये जा सकता है लेकिन इस पर उपाध्यक्ष सुरिंदरपाल सिबिया ने कहा के हमें जयदा बड़ा प्रोग्राम नहीं रखा था और हम कुछ लोगों को भी अपने साथ जोडपाने में कामयाब रहते हैं वो भी हमारी सफलता है. वहीँ युथ इंटरेक्शन समागम में शामिल हुए कांग्रेस वर्करों का कहना था के हम इससे भी बड़ा संगमा करेंगे जब अमरिंदर सिंह आएंगे लेकिन काम युवा कितने शामिल हुए उसे देख उनकी भी बुलंद आवाज नरम पड़ती नजर आई . कैप्टन अमरिंदर सिंह का अगले माह संगरूर में समागम हो सकता है जिसको लेकर कांग्रेस वर्कर पहले से त्यारिओं में जुटे हुए हैं लेकिन जिस तरह से युथ इंटरेक्शन समागमों में युवाओं की कमी साफ़ नजर पद रही है उसी तरह चुनाव में भी कांग्रेस युवाओं को अपने साथ जोड़ने में कामयाब नहीं होती तो जीत के निशान को छूना कांग्रेस के लिए मुश्किल भरा होगा


Top News view more...

Latest News view more...