Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

मान सरकार ने पेश किया पहला बजट, कोई नया टैक्स नहीं...1 जुलाई से फ्री बिजली

Written by  Vinod Kumar -- June 27th 2022 02:25 PM
मान सरकार ने पेश किया पहला बजट, कोई नया टैक्स नहीं...1 जुलाई से फ्री बिजली

मान सरकार ने पेश किया पहला बजट, कोई नया टैक्स नहीं...1 जुलाई से फ्री बिजली

भगवंत मान सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश किया। 2022-23 के लिए 1 लाख 55 हजार 860 करोड़ के खर्चे का अनुमान लगाया है, जबकि प्राप्ति 1,51,129.29 करोड़ है। आय व खर्च में अंतर 4730.91 करोड़ रुपये है। पिछले साल के मुकाबले इस बार का बजट 14% अधिक है। वित्त मंत्री हपाल चीमा ने कहा कि 66 हजार 440 करोड़ पर्मानेंट खर्चा है। इसमें वेतन, कर्जा और पेंशन आदि शामिल है। यह पिछले वित्तीय वर्ष से 11.10% ज्यादा है। इस वर्ष बगैर कोई टेक्स लगाए सरकार 95378 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ाएगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। हरपाल चीमा ने कहा कि 10,978 करोड़ रुपए का कैपिटल ऐक्सपेंडिचर रखा गया है। पिछली बार के मुकाबले इसे इस बार 9% बढ़ाया गया है। इससे राज्य में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 11,560 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। इसके साथ चीमा ने कहा कि कृषि नलकूपों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए 6,947 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 300 यूनिट फ्री बिजली 1 जुलाई से लागू करने को लेकर बजट में प्रबंधन कर लिया गया है। राज्य की कुल बिजली सब्सिडी 15,845.89 करोड़ रुपये होगी। स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 4,731 करोड़ रखा गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 23.80% ज्यादा है। राजस्थान फीडर और सरहिंद फीडर नहर की लाइनिंग के लिए बजट में 780 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और सुल्तानपुर लोधी स्मार्ट सिटी मिशन के लिए बजट में 1131 करोड़ रुपये अलग से रखा गया है। इसके साथ ही हर जिले में सीएम भगवंत मान का कार्यालय होगा। पांच साल में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव और मेडिकल शिक्षा के लिए 1033 करोड़ का बजट रखा गया है जो पिछले साल से 57 फीसद ज्यादा है। पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए मोहाली में ओल्ड एज होम बनेगा।


Top News view more...

Latest News view more...