Advertisment

ऑक्सीजन की अपेक्षित सप्लाई मिलने से पंजाब को मिली राहत

author-image
Arvind Kumar
New Update
ऑक्सीजन की अपेक्षित सप्लाई मिलने से पंजाब को मिली राहत
Advertisment
चंडीगढ़। महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में पंजाब के लिए एक राहत की ख़बर आई है। पंजाब सरकार के प्रयास सफल हुए हैं जिसके चलते देश के अलग अलग हिस्सों से हवाई रास्ते के द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई मिलनी शुरू हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेट कोविड कंट्रोल रूम (ऑक्सीजन) के सदस्यों ने बताया कि 27 अप्रैल से हवाई रास्ते के द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है और भारतीय वायु सेना के सहयोग से हम अब तक 30 उड़ानों के ज़रिये कुल 804.26 मीट्रिक टन लिक्विड मैडीकल ऑक्सीजन (एल.एम.ओ.) प्राप्त करने में कामयाब रहे हैं। publive-image उन्होंने बताया कि लम्बी दूरी होने के कारण राज्य को अपना ऑक्सीजन कोटा बोकारो और हजीरा से ट्रकों के द्वारा लाने लेजाने में अक्सर काफ़ी समय लग जाता है। इसलिए राज्य सरकार ने जीवन रक्षक मैडीकल सप्लाई प्राप्त करने के लिए नये तरीकों पर विचार करने का फ़ैसला लिया। इसके बाद पंजाब सरकार ने चण्डीगढ़ एयर बेस से बोकारो और हजीरा प्लांटों तक ऑक्सीजन टैंकर पहुँचाने और वापस सड़क मार्ग के द्वारा मंगवाने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला राज्य के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है और राज्य अपेक्षित ऑक्सीजन सप्लाई प्राप्त करने में सक्षम हुआ है।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- लॉकडाउन में हरियाणा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप यह भी पढ़ें- हुड्डा ने सीएम खट्टर को लिखा खुला पत्र
Advertisment
publive-imageऑक्सीजन कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने बताया कि सप्लाई में और तेज़ी लाने के लिए हम देश के अलग अलग हिस्सों में स्थित ऑक्सीजन उत्पादन के अन्य प्लांटों के भी संपर्क में हैं और पंजाब सरकार एल.एम.ओ. लेजाने वाले ट्रकों के समय पर पहुँचने को यकीनी बनाने के लिए इस पर कड़ी निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा, “स्टेट कोविड कंट्रोल रूम से ट्रकों की यातायात पर दोहरी निगरानी रखी जा रही है और कोई भी ख़राबी आने की सूरत में किसी भी तरह की देरी पर नज़र रखने के लिए हर ट्रक के साथ एक पुलिस कांस्टेबल भी मौजूद है।“ publive-imageबता दें कि इन यत्नों के चलते आज की तारीख में हमारे पास डॉक्टरी उद्देश्य के लिए उचित ऑक्सीजन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई में काफ़ी सुधार हुआ है और किसी भी कोरोना मरीज़ को इस जीवन रक्षक गैस की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी। -
punjab-latest-news coronavirus-update-punjab punjab-oxygen-crisis oxygen-supply-to-punjab
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment