Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पंजाब सरकार देगी 30 लाख कोविशील्ड की खुराकों का ऑर्डर, सीएम ने दिए निर्देश

Written by  Arvind Kumar -- April 26th 2021 12:04 PM
पंजाब सरकार देगी 30 लाख कोविशील्ड की खुराकों का ऑर्डर, सीएम ने दिए निर्देश

पंजाब सरकार देगी 30 लाख कोविशील्ड की खुराकों का ऑर्डर, सीएम ने दिए निर्देश

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को 18-45 वर्ष उम्र वर्ग के टीकाकरण के लिए 30 लाख कोविशील्ड की खुराकों का ऑर्डर देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गरीबों के टीकाकरण की ज़रूरतें पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष का प्रयोग करने के लिए भी कहा है। Punjab CM orders shutdown of industrial operations at iron and steel plantsमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को तुरंत 30 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया जाए, जिससे जल्द से जल्द इसकी सप्लाई शुरू हो सके, वैसे तो केंद्र सरकार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 18-45 साल उम्र वर्ग के लिए टीकों की डिलीवरी 15 मई से पहले आने की संभावना नहीं।  कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में गरीबों के मुफ़्त टीकाकरण को सुनिश्चत बनाने के लिए मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के अलावा सी.एस.आर. फंडों का भी प्रयोग किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि ई.एस.आई.सी. को योजना में कवर किए गए औद्योगिक श्रमिकों और निर्माण श्रमिकों के लिए निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड को टीकाकरण का समर्थन करने के लिए कहा जाना चाहिए। Punjab CM announces vaccination for 18-45 years age group of 18-45 years from May 1यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में कंपनी मैनेजर गिरफ्तार यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे अस्पताल Punjab CM to hold Covid review meeting today, stricter curbs on the card टीकाकरन रणनीति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने डॉ. गगनदीप कंग के नेतृत्व वाले विशेषज्ञ समूह को 29 अप्रैल तक अपनी पहली रिपोर्ट में 18-45 वर्ष उम्र वर्ग (और ज्य़ादा जोखि़म वाले क्षेत्रों में संवेदनशील वर्गों-उच्च फैलाव और मृत्यु दर आदि समेत निर्माण श्रमिकों और औद्योगिक कामगारों) को टीकाकरण के लिए प्राथमिकता देने सम्बन्धी रणनीति पेश करने की विनती की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 18-45 उम्र वर्ग की टीकाकरण रणनीति को अमल में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा 45 साल से अधिक उम्र वर्ग के टीकाकरण से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...